बाबा पंडित नन्द किशोर जीवन परिचय

अखिल भारत हिन्दू महासभा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नन्द किशोर मिश्र का जन्म 11 अप्रैल 1951 को ग्राम नरहनी संवत 2000 चैत्र शुक्ल पंचमी, जिला छपरा, बिहार मे हुआ। आपके पिता का नाम गौरी शरण मिश्र और माता का नाम श्रीमती गिरिजा देवी है। आपकी प्राथमिक शिक्षा सीवान से हुई कक्षा 7, 8, 9, 10 स्पेशल अलख नारायण सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल, एकना, जिला छपरा, बिहार से हुई ।

वाराणसी के जगद्गुरू शंकराचार्य स्वतंत्र कवि तार्किक चक्रवर्ती महेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज सुमेरु पीठ काशी धर्मसंघ दुर्गाकुंड वाराणसी की देखरेख मे वेद वेदांग धर्मशास्त्र और इतिहास की शिक्षा प्राप्त  की।

दीक्षा प्रयागराज, त्रिवेणी तट कुम्भ मे, विवाह 1972 को श्रीमती कुसुम देवी से हुआ आपके तीन पुत्री और दो पुत्र है।

तीन वर्ष तक महेश्वर आश्रम पेशवा रोड गोल मार्केट मे ताप किया। इसी दौरान 1980 मे अखिल भारत हिन्दू महासभा मे आजीवन सदस्यता ली। और वर्ष 2000 से अखिल भारत हिन्दू महासभा मे सक्रिय हैं दिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रहे। वर्ष 2003 मे गोल मार्केट विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ा और इसी के उपरांत सादर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा।

श्री राम जन्म भूमि  

श्री राम जन्म भूमि आंदोलन मे सक्रिय सहभागिता, हिन्दू हितों के लिए निरंतर संघर्ष किया, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के पदो पर कार्य करते हुये हिन्दू हितों के लिए संघर्स किया और 2018 से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कार्य करते हिन्दू हितों के लिए निरंतर संघर्ष जारी है ।

अकबराबादी मस्जिद मटिया महल के विधायक शोएब इकबाल के विरुद्ध दिल्ली हाई कोर्ट मे मुकदमा लड़ा और जीता अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट मे विचारधीन है।

माले गाँव प्रकरण मेन साध्वी प्रज्ञा कर्नल श्रीकांत पुरोहित, मेजर रमेश उपाध्याय इत्यादि राष्ट्रवादियों के समर्थन मे संघर्ष

मेजर रमेश उपाध्याय को मेरठ से चुनाव लड़ने का प्रयास किया ।

हिन्दुत्व एवं हिन्दू राष्ट्र के लिए संकल्पित शंखनाद के द्वारा राष्ट्र को जाग्रत एवं विश्व को शांति और सौहार्द  का मार्ग प्रशश्त करने के लिए कार्य करना । इसी उद्येश्य के साथ शिव संकल्पित धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सद्भावना हो, गौ हत्या बंद हो, भारत अखंड हो, जय हिन्दू राष्ट्र।

महीने के अनुसार पढ़ें

विषय के अनुसार पढ़ें

Polls

क्या आप चाहते हैं पूरे देश में एनआरसी लागू हो ?
Vote