मणीन्द्र चन्द्र नन्दी (हरिद्वार-1915)

राजा मणिन्द्र नाथ नन्दी (29 मई 1860 – 12 मई 1929) १८९८ से १९२९ तक कासिमबाजार राज्य के राजा थे। ज्ञात हो कि कासिम बाज़ार (Kasim Bazar) भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के मुर्शिदाबाद ज़िले में स्थित एक नगर है। यह भागीरथी नदी के किनारे स्थित है।

मणी चन्द्र नन्दी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रथम अध्यक्ष थे। इनके नेतृत्व मे 7-अगस्त-1905 को स्वदेशी और बहिष्कार आंदोलन की शुरूआत हुई ।

महीने के अनुसार पढ़ें

विषय के अनुसार पढ़ें

Polls

क्या आप चाहते हैं पूरे देश में एनआरसी लागू हो ?
Vote