हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन संपन्न

आज दिनांक 20. 06. 2023 को दिन मंगलवार को मॉडल टाउन  दिल्ली के एक मंदिर में  अखिल भारत हिंदू महासभा के आनुषंगिक संगठन अखण्ड भारत मोर्चा व  धर्म प्रचार समिति के तत्वाधान में आयोजित हनुमान चालीसा पाठ का दिव्य व भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

स्थानिय नागरिकों को शस्त्र धारण करवाया गया

उपरोक्त आयोजन के पश्चात 151 स्थानिय नागरिकों को फरसा और तलवार देकर शस्त्र धारण करवाया गया व वीर बालकों और महिलाओं को शूरवीर की उपाधि से भी सम्मानित किया गया।

उपरोक्त अवसर पंडित बाबा नंद किशोर मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में अनवरत चलना चाहिए, ऐसे आयोजन से देश के नागरिकगण संस्कारित होते हैं और वहीं जाने-माने समाजसेवी व हिंदूवादी नेता विनोद नागर जी ने कहा है कि धर्म और अध्यात्म को बढ़ावा देकर देश के नागरिकों को सत्य सनातन के परंपराओं से जोड़कर यह देश पुन: खोए हुए प्राचीन गौरव को पा सकता है और पूरे विश्व में बसुधैव कुटंबकम की परंपरा को कायम किया जा सकता है।

उपरोक्त अवसर पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता अनिल मौर्या, दीपक वशिष्ठ, सुंदर लोहिया, शशीश भदौरिया व मंदिर समिति के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।

महीने के अनुसार पढ़ें

विषय के अनुसार पढ़ें

Polls

क्या आप चाहते हैं पूरे देश में एनआरसी लागू हो ?
Vote