हिंदू राष्ट्र के लिए और आवाज बुलंद करेगी हिन्दू महासभा

हिंदू राष्ट्र के लिए और आवाज बुलंद करेगी हिन्दू महासभा, उपरोक्त बातें अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं बाबा नंद किशोर मिश्रा ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा। उनका कहना है कि अखिल भारत हिंदू महासभा 1915 से हिंदू राष्ट्र के लिए संघर्ष कर रहा है हिंदू महासभा का संविधान हमारा संकल्प है हिंदू राष्ट्र के लिए हिंदू महासभा के झंडे के नीचे सबको संगठित होना होगा।

श्री मिश्र ने आगे एक आंकड़ा दिखा कया कि क्रिश्चयन, मुस्लिम, बौद्ध और यहूदी लोगों के देश हैं पर हिंदुओं का एक भी देश हिंदू राष्ट्र नहीं है। उन्होंने बताया कि विश्व में धर्म आधारित राष्ट्र : (1) क्रिसियन “130” देश, (2) “डेढ़ अरब” मुसलमान 60 देश, (3) 80 करोड़ बौद्ध 10 देश, (4)”1 करोड़ 5 लाख” यहूदी एक देश वहीं, (5)”100 करोड़ हिंदू कोई देश नहीं।” इसलिए हिंदुओं का भी एक देश होना चाहिए।

महीने के अनुसार पढ़ें

विषय के अनुसार पढ़ें

Polls

क्या आप चाहते हैं पूरे देश में एनआरसी लागू हो ?
Vote